ऑपरेशन ब्लैकआउट: पुलिस लाइन में अंधेरे में सुरक्षा की रिहर्सल, आपात हालात से निपटने की तैयारियों की हुई परीक्षा

बहराइच। जनपद में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में ऑपरेशन ब्लैकआउट के तहत एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस बल की तत्परता, आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का व्यवहारिक मूल्यांकन किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान निर्धारित समय पर पुलिस लाइन की विद्युत आपूर्ति को नियंत्रित रूप से बंद कर ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न की गई। अचानक अंधेरे के बीच पुलिस बल ने पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा मोर्चा संभालते हुए गश्त, निगरानी, संचार व्यवस्था और संभावित आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया का अभ्यास किया।
अभ्यास के दौरान वायरलेस संचार प्रणाली, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तथा आकस्मिक परिस्थितियों में समन्वित कार्रवाई की क्षमता को परखा गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के प्रत्येक चरण की बारीकी से निगरानी की और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मॉक ड्रिल के समापन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अभ्यास के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मियों की सजगता, अनुशासन और तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नियमित अभ्यास से पुलिस बल को वास्तविक आपात परिस्थितियों में बेहतर निर्णय लेने और प्रभावी कार्रवाई करने में सहायता मिलती है।
यह मॉक ड्रिल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।