ऑपरेशन रक्षा के तहत बहराइच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दरगाह शरीफ क्षेत्र से चार बाल श्रमिकों का सुरक्षित रेस्क्यू

बहराइच। बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह एवं बालश्रम की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन रक्षा व जन जागरूकता अभियान के तहत बहराइच पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बाल श्रमिकों को सुरक्षित मुक्त कराया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एएचटीयू के नोडल अधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
दिनांक 21 जनवरी 2026 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) बहराइच के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम, श्रम विभाग के अधिकारी सूरज तिवारी एवं एक स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कस्बा बक्शीपुरा और चांदमारी इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों, छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों, कारखानों, निर्माण स्थलों सहित अन्य कार्यस्थलों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान चार नाबालिग बालकों को बालश्रम में लिप्त पाए जाने पर उन्हें तत्काल सुरक्षित रेस्क्यू कर बालश्रम से मुक्त कराया गया। संबंधित नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य कराना कानूनन अपराध है, जिसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। साथ ही शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076 एवं 181 की जानकारी भी दी गई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।