चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Oppo एक हाई एंड स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी Qualcomm Snapdragon 875 प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च करेगी.
हालाँकि अभी तक Qualcomm ने Snadoragon 870 चिपसेट लॉन्च नहीं किया है. अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm दिसंबर में एक इवेंट आयोजित कर रही है.
दिसंबर में ही Qualcomm अपना अगला फ़्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 875 लॉन्च करेगी. इसके साथ ही Snapdragon 870 भी लॉन्च किया जा सकता है जो 875 का टोन डाउन वर्जन होगा.
डिजिटल चैट स्टेशन हैंडल से पॉपुलर टिस्प्टर के मुताबिक़ Oppo एक नया स्मार्टफ़ोन डेवेलप कर रहा है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक़ Qualcomm Snapdragon 870 को 3.2GHz तक स्पीड देने लायक बनाया जाएगा. इसके अलावा इसमें 5G का भी सपोर्ट होगा.
इस फ़ोन का नाम क्लियर नहीं है और न ही इस फ़ोन के दूसरे फ़ीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ़ से जानकारी दी गई है. ये जानकारी अभी शुरुआती है और आने वाले समय में इस फ़ोन को लेकर कुछ और जानकारियाँ सामने आ सकती हैं.
Oppo ने भारत में हाल ही में कुछ हाई एंड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, लेकिन उनका रेस्पॉन्स क़ीमत ज़्यादा होने के वज़ह से भारत में अच्छा नहीं मिला है.
मुमकिन है कंपन Snapdragon 870 के साथ मिड रेंज स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है. दिसंबर में Qualcomm के इवेंट में इसका टीजर देखने को मिल सकता है.