किसानों की संसद में विपक्ष एकजुट- आप, बसपा, टीएमसी नहीं हुए शामिल

Opposition leaders at the farmers' protest site in Jantar Mantar. (ANI image)

दर्शक दीर्घा में बैठा रहा विपक्ष

नई दिल्ली। किसानों के चल रहे आंदोलन को ताकत देने के लिए पिछले दो हफ्तों से भारतीय संसद से दो किमी दूर जंतर मंतर पर अपनी संसद लगा कर प्रदर्शन का नया रूप तय करने वाले किसानों को शुक्रवार के दिन विपक्ष ने प्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षों दलों के नेताओं ने वहां जाकर किसान बचाओ-भारत बचाओ के नारे लगाकर अपनी एकजुटता भी दिखाई। लेकिन किसानों ने विपक्षी नेताओं को दर्शक दीर्घा में ही बैठने की अनुमति दी।

विपक्ष को नहीं मिला संपूर्ण समर्थन

जंतर मंतर में लगी किसानों की संसद की दर्शक दीर्घा में कांग्रेस के साथ बैठने वाले विपक्ष में बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेता शामिल नहीं थे।

टिकैत ने समर्थन का स्वागत किया

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विपक्ष के समर्थन का स्वागत किया लेकिन उन्होंने विपक्ष के किसी भी नेता को मंच में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। टिकैत ने कहा कि विपक्ष हमारी मांगों का समर्थन कर रहे हैं। यह अच्छी बात है लेकिन हम विपक्ष को किसानों के मंच पर जगह नहीं दे सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *