प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाली है. एक ओर बीजेपी सत्ता में है, तो वहीं सपा-बसपा भी अब अलग लड़ेंगी और दोनों पार्टियों ने किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन को लेकर मना कर दिया है। वहीं, शुक्रवार को इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों को संबोधित किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित
प्रयागराज और सुल्तानपुर में जारी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।उन्होंने कहा कि संगठन निर्माण का काम सबसे अहम है, ऐसे में सभी पदाधिकारी मजबूती से जुटे रहें।
प्रशिक्षिण शिवर का किया जा रहा आयोजन
कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले जोन वाइज़ प्रशिक्षिण शिवर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला, शहर, ब्लॉक, प्रदेश लेवल के पदाधिकारी मौजूद हैं। कांग्रेस द्वारा इस दौरान महंगाई, किसान समेत अन्य मसले पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई।
क्या है बीजेपी, बसपा-सपा की मंशा
बताते चले कि बीजेपी, बसपा-सपा की मंशा विधानसभा चुनाव में क्या है, ये सबको पता चल चूका है,लेकिन आगामी चुनाव में कांग्रेस किस रणनीति के साथ उतरेगी और किसके साथ गठबंधन करेगी ये अभी साफ नहीं हुआ है।