अमर भारती : विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट चटकाते ही एक नया इतिहास अपने नाम कर लिया है। पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की विकेट लेते ही 100 विकटों का जादुई आकड़ा पार कर लिया।
अब इसमें खास बात ये है कि बुमराह ने 57 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है। इसमें एक बार उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ ही बुमराह ने 5/27 का आंकड़ा दर्ज किया था। उन्होंने 4.50 की शानदार इकनॉमी से 100 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए सबसे कम वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 56 मुकाबले खेलकर 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं इरफान पठान ने 59 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। बुमराह सबसे तेज विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
गौरतलब है कि वनडे मैचों सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम है। राशिद ने ये कारनाम महज 44 मैचों में किया है। बुमराह ने पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वकार युनूस को भी पीछे छोड़ दिया है। वकार ने 100 विकेट लेने के लिए 59 मैच खेले हैं।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-