नाले की सफाई न होने से जलमग्न हुआ धान का फसल

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। सोहांसा गांव में नाले की सफाई न होने के कारण सैकड़ों बीघा धान का फसल पानी में डूब गया। खेत जलमग्न होने से किसान बेहद परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से तत्काल नाले की सफाई कराने की मांग की है।

किसानों ने मंगलवार को हल्का लेखपाल राम बाबू केशरवानी को सूचना दी। लेखपाल मौके पर पहुंचे और खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर विभाग के जेई रवि सिंह और एसडीओ आर.के. जायसवाल से फोन पर वार्ता कर नाले की सफाई कराने को कहा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि नाले की सफाई तुरंत नहीं कराई गई तो उनकी धान की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी और आगामी गेहूं की बुआई भी प्रभावित होगी।

हल्का लेखपाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि विभागीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है और समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत प्रत्याशी संदीप बिंद, सुरेंद्र पटेल, शेषमणि, बड़ेलाल, लाल बिंद, भइयाराम बिंद, सीताराम पटेल, अमरनाथ, रामपति और राम फकीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।