चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर किया हंगामा

कुशीनगर। इलाज के दौरान चिकित्सक की कथित लापरवाही से पडरौना नगर के छावनी स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन और चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को परिजनों को शांत करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

बताया गया कि जिले के तमकुहीराज के पंडित दीनदयाल नगर मुहल्ले निवासी अमित राय ने अपनी पत्नी स्मिता देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। दोपहर 3:45 बजे चिकित्सक ने स्मिता का ऑपरेशन किया, जिसमें उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के तुरंत बाद स्मिता की हालत बिगड़ गई, लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन और चिकित्सकों ने समय पर उचित इलाज नहीं किया।

परिजनों का कहना है कि यदि समय पर उचित इलाज किया जाता तो स्मिता की जान बचाई जा सकती थी। हालांकि मृतका के दोनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कर स्थिति नियंत्रित की और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस मामले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस.एन. त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।