रेलमंत्री ने मंजूर किया राज्यसभा सांसद आरपीएन की मांग: पडरौना से सुदूर शहरों तक लंबी दूरी की ट्रेन चलाने का निर्णय

पडरौना, कुशीनगर।राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को संसद में जोरदार तरीके से पडरौना से देश के विभिन्न सुदूर शहरों तक लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण देश-विदेश से हजारों पर्यटक प्रतिवर्ष आते हैं।

आरपीएन सिंह ने सदन में बताया कि कुशीनगर का मुख्यालय पडरौना व्यापार का भी प्रमुख केंद्र है। हालांकि कुछ ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन बड़े शहरों से जोड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए यह कदम जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि कुशीनगर एक महत्वपूर्ण स्थल है और इसे सरकार की प्राथमिकताओं में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने सांसद आरपीएन सिंह से ट्रेनों के संचालन को लेकर चर्चा की है। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि सांसद के साथ विचार-विमर्श करके जो संभव होगा, ट्रेनों के संचालन का प्रयास किया जाएगा।

इस निर्णय से पडरौना और कुशीनगर क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को नया impulso मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।