भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहे 25 परिवारों को नगर पालिका परिषद पडरौना ने दिलाया सुरक्षित ठिकाना

कुशीनगर।नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में नगर क्षेत्र में भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहे 25 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया गया। यह मानवता-प्रधान कदम “इस्माइल कार्यक्रम” के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग एवं उम्मीद संस्था के संयुक्त सहयोग से संचालित किया गया।

इन सभी परिवारों को जलकल भवन स्थित रैन बसेरा (Shelter Home) में समुचित रूप से ठहराया गया है, जहाँ उन्हें भोजन, वस्त्र, चिकित्सा सहायता सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। नगर पालिका की टीम द्वारा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा—

“नगर पालिका परिषद पडरौना का उद्देश्य केवल सफाई और विकास कार्य नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मानजनक जीवन पहुँचाना है। जो परिवार सड़क पर रहने को विवश थे, अब सुरक्षित छत और बेहतर जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। यह हमारी सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा कि नगर पालिका भविष्य में भी नगर क्षेत्र में ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें आश्रय, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा से जोड़ने के प्रयास जारी रखेगी, ताकि कोई भी परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न रहे।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, उम्मीद संस्था की टीम, नगर पालिका कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।