नई दिल्लीः पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी बीच पाक की टीम को न्यूजीलैंड सरकार ने झटका दे दिया है.
दरअसल पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले थे और इस वजह से पूरी टीम आइसोलेशन में है. टीम ने अपनी प्रैक्टिस के लिए इजाजत मांगी थी, जिसे न्यूजीलैंड सरकार ने ठुकरा दिया.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में आइसोलेशन में रहते हुए अपने होटल से बाहर जाने और समूह में अभ्यास करने की इजाजत नहीं मिली.
पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसीलिए इस टीम को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया कि पाकिस्तानी टीम को समूह में अभ्यास करने के लिए होटल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. टीम अभी क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन में है और इसने अभ्यास की इजाजत मांगी थी.
पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य अभी कोरोना पॉजिटिव हैं. ये सभी 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में हैं. पाकिस्तान को मेजबान न्यूजीलैंड के साथ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
यह सीरीज 18 दिसम्बर से शुरू होगी. इसी की तैयारी के लिए पाक टीम ने यह इजाजत मांगी थी.