
बलरामपुर। पचपेड़वा में मानवता और सेवा भाव को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मन्नत मैरिज हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम भांभर केयर सोसाइटी, वन उम्मह फाउंडेशन पचपेड़वा, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसाइटी तथा नोबेलरे सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से सम्पन्न हुआ। तकनीकी सहयोग पैसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने प्रदान किया।
शिविर की शुरुआत से ही युवाओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। चिकित्सा टीम ने वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रह किया और रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ भी दीं।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ग्राम मदरहवा कलां, विकासखंड पचपेड़वा के निवासी मोहम्मद इरशाद खान रहे, जिन्हें लगातार 11वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सम्मानित किया। संस्थाओं ने उन्हें समाज के लिए प्रेरक बताया और कहा कि ऐसे युवाओं के कारण ही मानवता की अलख जगती रहती है।
आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है। नगरवासियों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की अपेक्षा जताई।