राम बरात को लेकर नगर की रूट का किया निरीक्षण

(पाली) हरदोई के पाली कस्बे में राम बारात निकालने से पहले,सोमवार को पुलिस के आला अधिकारियों व रामलीला कमेटी के द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया गया ,सीओ शाहाबाद ने बाताया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राम बारात के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा!कमेटी कार्यकर्ताओ ने बताया कि जिसमें धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा आयोजकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चले, बारात के मार्ग और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है! राम लीला के मंत्री पूर्व चेयरमैन कमलाकान्त बाजपेयी ने बताया कि 29 सितंबर को धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया जाएगा व 30 सितंबर को भगवान श्री राम चन्द्र की बारात निकाली जाएगी इसकी तैयारिया चल रही है इस मोके पर पाली थानाप्रभारी वा राम लीला के पदाअधिकारीगण मोजूद रहे!