हमलावरों ने कार सवार छह युवकों को पीटा, अतरिया के पास मारपीट से मचा हड़कंप


पलियाकलां-खीरी। पलिया–भीरा मार्ग पर ग्राम अतरिया के पास शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार से जा रहे छह युवकों के साथ कुछ लोगों ने अचानक मारपीट कर दी। पीड़ितों ने इस संबंध में पलिया कोतवाली पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी सत्येन्द्र पुत्र कमलेश, अभिषेक पुत्र रमेश, रितेश पुत्र सुरेश, अभय पुत्र त्रिभुवन, सत्यवीर पुत्र मगन तथा रिषभ उर्फ गोलू पुत्र विनोद ने पुलिस को बताया कि वे सभी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भीरा की ओर से अतरिया होते हुए कार से अपने घर बड़ागांव जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम अतरिया के पास लगभग 20 लोगों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया।
आरोप है कि बिना किसी पूछताछ के हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए सभी युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों के पास अवैध असलहे भी थे, जिससे वे भयभीत हो गए। मारपीट के दौरान जब युवकों ने बताया कि वे बड़ागांव के निवासी हैं, तब हमलावर वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने बताया कि हमलावर जाते समय अपनी एक प्लेटिना बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। उक्त बाइक संख्या यूपी 31 सीई 0128 को पीड़ितों ने पलिया कोतवाली में जमा करा दिया है। पीड़ित पक्ष ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।