
पलियाकलां-खीरी। पलिया क्षेत्र शनिवार की दोपहर एक बड़े और रहस्यमयी घटनाक्रम का गवाह बना, जब बाहरी जनपद की पुलिस ने पूर्व विधायक स्वर्गीय निरवेन्द्र कुमार ‘मुन्ना’ के पुत्र संजीव कुमार मुन्ना को अचानक गिरफ्तार कर लिया। त्रिकौलिया निवासी संजीव मुन्ना की गिरफ्तारी इतनी गोपनीय और तेज थी कि स्थानीय पुलिस तक को देर से इसकी जानकारी हो पाई।
जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे पलिया नगर में भारी पुलिस बल और दो गाड़ियों में तैनात पीएसी के साथ एक बाहरी टीम पहुंची और संजीव कुमार मुन्ना को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने न कोई नोटिस दिया और न ही गिरफ्तारी का कारण बताया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
परिजनों का कहना है कि उन्हें अब तक यह नहीं बताया गया है कि संजीव मुन्ना को किस मामले में और किस एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। परिवार इस अचानक हुई कार्रवाई से सकते में है और जानकारी के अभाव में चिंता व्याप्त है।
उधर, त्रिकौलिया से लेकर पलिया तक संजीव मुन्ना की गिरफ्तारी चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संजीव मुन्ना की क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिष्ठा रही है, इसलिए भारी सुरक्षा बल के साथ अचानक हुई इस गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम संजीव मुन्ना को किसी अज्ञात स्थान के लिए ले गई। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गिरफ्तारी से संबंधित तथ्यों और कानूनी आधार को सार्वजनिक किया जाए, ताकि क्षेत्र में फैली अफवाहों पर रोक लग सके।
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के समय संजीव कुमार मुन्ना की पत्नी शीतल मिश्रा भी पलिया पहुंची थीं और मार्केट में थीं, तभी यह कार्रवाई हुई। फिलहाल, गिरफ्तारी के कारणों को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है।