
पलियाकलां-खीरी। नगर में हर रोज सुबह होने वाली विद्युत रोस्टिंग से त्रस्त व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को तहसील पहुंचकर अपनी आवाज उठाई। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए सुबह की रोस्टिंग बदलने की मांग की।
व्यापार मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि बिजली विभाग द्वारा सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक की जाने वाली रोस्टिंग से बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। परीक्षाएं निकट होने के कारण विद्यार्थियों को सुबह तैयारी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि इस दौरान घरेलू कार्यों में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। बिजली बंद होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे बच्चों को समय पर तैयार कर पाना मुश्किल हो जाता है।
व्यापार मंडल ने रोस्टिंग समय को दोपहर या दोपहर बाद शिफ्ट करने की मांग करते हुए इसे व्यापक जनहित का मुद्दा बताया। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से जल्द समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाने की भी अपील की।
एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच और उचित समाधान का आश्वासन दिया है।