
नीमगांव खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र के पत्रकार अभिजीत मिश्रा रजत की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। सोमवार को नीमगांव कस्बे के स्थानीय पत्रकारों ने उनकी स्मृति में कैंडल मार्च निकालकर गहरा दुःख व्यक्त किया। इस दौरान पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
नीमगांव कस्बे के सदर चौराहा पर एकत्र हुए पत्रकारों ने मोमबत्तियां जलाकर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। सभी ने एक स्वर में अभिजीत मिश्रा के निधन को पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कार्यक्रम के दौरान अपराध संवाददाता व लेखक प्रांशु वर्मा, पंकज गौतम मितौली, प्रदीप मिश्रा, अंकित दीक्षित, कुलदीप विश्वकर्मा, सुंदरलाल यादव, अनूप वर्मा, अभिषेक वर्मा, जसकरन लाल चौहान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।