पंचायती राज्यमंत्री ने विभागीय उपलब्धियों को बताकर कहां पिछली सरकारों ने नहीं किया कुछ विकास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे। सोमवार को पंचायती राज विभाग की विभागीय उपलब्धियों को बताने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने यह दावा किया है कि पंचायत चुनाव हाई कोर्ट के द्वारा तय तारीखों पर ही होंगे। इसके अलावा पंचायत चुनाव में सीटों के पुनर्गठन एवं क्षेत्रीय परिसीमन का कार्य उन्होंने कहा है पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सीटों के आरक्षण आदि विभिन्न जानकारियां घोषित कर दी जाएंगी।
विभागीय उपलब्धियों को बताते हुए मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारी सरकार में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना लाई गई। जिसमें 3 वर्षों में 724 ग्राम पंचायतों को 36.87 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि उपलब्ध कराई गई। राज्य पोषित योजनाओं के अंतर्गत पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण योजना में विगत 4 वर्ष में 41.36 करोड़ से 237 के सापेक्ष 206 भवनों का निर्माण पूरा किया गया।
इसके अलावा 206.56 करोड़ से 848 के लक्ष्य के सापेक्ष 718 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण किया गया। इसके अलावा हमें सरकार ने 12 लाख निगरानी समितियों का गठन किया जिनमें महिलाएं बच्चे एवं वयस्क आदि सम्मिलित थे मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार दिव्य कुंभ भव्य को 2019 में हमने सेक्टर 75 से लेकर 100 तक शादी ही कुल 1500 महिला एवं पुरुष की तैनाती की गई और गंगा की पवित्रता अविरलता एवं निर्मलता को बनाए रखने के उद्देश्य गंगा के किनारे जनपदों में सामुदायिक जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
27 जनपदों से होते हुए गंगा यात्रा निकाली गई इस दौरान 1030 ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। हमें 2017-18-19 एवं 19-20 में सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम स्थान मिला स्कोच अवॉर्ड में रजत पदक प्राप्त किया गया समेत विभिन्न पुरस्कार हासिल किए ऑडियो स्थिरता एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण में योग्य प्लस अभियान से जन समुदाय को जोड़ा गया।
14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 22987.86 करोड़ एवं चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 76 45.99 करोड धन राशि आवंटन के सापेक्ष विकास कार्यों के साथ 10, 9,64, 687 श्रमिकों का रोजगार सृजन हुआ। वही 15वें वित्त आयोग पंचम राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2020-25 के अंतर्गत केंद्रीय वित्त में 9752.00 करोड़ एवं राज्य वित्त में 62 सौ करोड़ के बजट की व्यवस्था है। 4,49,5567 श्रमिकों को रोजगार सृजन किया जाएगा।