
हरदोई (संडीला)। ब्लॉक सभागार संडीला में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक विकास और एकता के संदेश के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख क्षेत्र पंचायत आरती गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि सांसद मिश्रिख-बिल्हौर अशोक रावत और विशिष्ट अतिथि विधायक संडीला अलका अर्कवंशी रहीं।
बैठक से पूर्व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 2.28 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिससे क्षेत्र के मूलभूत ढांचे और जनसुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया।
बैठक में संचित अग्रवाल (प्रतिनिधि अशोक अग्रवाल, एमएलसी हरदोई) एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी, जबकि खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने विकासखंड में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के समापन पर अमित गुप्ता (प्रतिनिधि, प्रमुख क्षेत्र पंचायत संडीला) ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर बिजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वाजपेई, अतुल तिवारी, रानू मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।