पंडरवा गांव के पास जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीण भयभीत

हरदोई। जिले के पिहानी क्षेत्र में एक बार फिर शेर जैसी आकृति वाले जंगली जानवर की मौजूदगी की खबर से दहशत फैल गई है। जहानीखेड़ा रोड स्थित पंडरवा गांव के पास जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पदचिन्हों का गहन निरीक्षण किया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में गश्त की और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे पूर्व ग्राम प्रधान रफ्फन खां को जंगली जानवर दिखने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया। लगभग 200 लोग गांव के बाहर पानी टंकी के पास पहुंचे, जहां कई लोगों ने जंगली जानवर को देखा। हल्ला मचने पर वह पास के बागों में चला गया।

वन विभाग की टीम देर रात तक मौके पर जांच-पड़ताल करती रही। समाचार लिखे जाने तक किसी भी जानवर के पकड़ में आने की पुष्टि नहीं हुई थी।