
माधौगंज, हरदोई।
ग्राम पंचायत बढ़नवा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पशुपालकों को गर्भ परीक्षण, चिकित्सा परामर्श और पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जय सिंह ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पशुपालक उठा सकते हैं। उन्होंने पशुपालकों को पशु प्रबंधन, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान के बारे में विस्तार से समझाया और अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सालय आने की सलाह दी।
शिविर में कुल 457 पशुओं का पंजीकरण किया गया। गर्भ परीक्षण, चिकित्सा और कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सदाशिव कुशवाहा, साथ ही ग्रामवासी असद, अहमद, सानू आदि उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से पशुपालकों में पशु स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और पशुपालन के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई।