बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का करियर काफी दिलचस्प रहा है. परिणिति ने लेडीज वर्सेस रिकी बहल, इशकजादे, हंसी तो फंसी, मेरी प्यारी बिंदू जैसी कई फिल्में की है, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर तो परिणीति की तारीफें होती ही हैं वहीं उनके घर की भी खूब तारीफ होती है. आइए एक नजर डालते हैं परीणीति के सपनों के महल सरीखे घर की इनसाइड तस्वीरों पर
मुंबई के बांद्रा में परीणीति का सी-फेसिंग घर है. उनका ये शानदार अपार्टमेंट 3400 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसे ऋचा बहल ने डिजाइन किया है.
परिणीति चोपड़ा के घर में, उनके फिल्मों में निभाए गए कैरेक्टर्स की तरह ही, मल्टी लेयर पर्सनालटी है.
उनके घर को एक न्यूट्रल मोनोक्रोम पैलेट के आधार पर डिजाइन किया गया है. लकड़ी की शानदार फ्लोरिंग घर के कलर टेक्स्चर को कॉम्पलीमेंट करते हैं.
फर्श से छत तक की खिड़कियां पर्याप्त धूप देती हैं और शहर का सबसे अच्छा व्यू भी देती हैं.
घर का किचन स्पेस भी काफी बड़ा और शानदार है.
डाइनिंग स्पेस के लिए भी काफी बड़ी जगह का इस्तेमाल किया गया है. जहां बड़ी सी टेबल रखी गई है. ज्यादातर परीणीति के घर में वुड वर्क नजर आता है.
बालकनियां परिणीति के घर की हाइलाइट्स हैं. बालकनी से सन राइज और सन सेट व्यू देखा जा सकता है. यहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा भी देखा जा सकता है.
परिणीति ने अपने लिविंग रूम को ब्लैक-एंड-व्हाइट टोन दिया है. वहीं उनका ड्राइंग रूम बेहद कोजी और कंफर्टेबल है.
परिणीति ने कई फिल्मों में काम किया है तो जाहिर सी बात है कि उन्हें अवार्ड्स भी मिलते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने घर के एक कोने को अवार्ड्स और किताबों से सजाया है. वैसे परीणीता काफी पढ़ाकू किस्म की है. यहीं वजह है कि उनके घर में ढेर सारी कीताबें देखी जा सकती हैं.
परिणीति का घर डिजाइन करने वाली डिजाइनर ऋचा बहल ने वोग इंडिया को बताया था कि परिणीति सादगी और स्टाइल के साथ एक घर चाहती थीं, इसलिए हमने यूरोपीय वेबसाइटों से बहुत सारी आर्ट्स का ऑर्डर दिया और लंदन से बहुत सारे निक-नैक खरीदे.”