डीएम व एसपी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ

80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित

बहराइच। पारले चीनी मिल, परसेण्डी में सोमवार को पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गन्ना डालकर किया। शुभारम्भ अवसर पर मिल गेट पर पहुंची पहली बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर गुड़ खिलाया गया, साथ ही गन्ना लेकर आए किसानों का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने गन्ना किसानों व मिल प्रबंधन को सफल पेराई सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिल की स्थापना से क्षेत्रीय कृषकों की आर्थिक उन्नति हुई है। उन्होंने मिल अधिकारियों से कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने किसानों से अपील की कि फसल अवशेष या पराली न जलाएं, बल्कि उन्हें गोसंरक्षण केंद्रों में दान कर भूमि की उर्वरा शक्ति और पर्यावरण की रक्षा में सहयोग दें।

मिल के महाप्रबंधक अनिल सखूजा ने बताया कि इस वर्ष 80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा और गेहूं की बुवाई को ध्यान में रखते हुए समय से पेराई सत्र की शुरुआत की गई है। साथ ही किसानों से आग्रह किया कि साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करें और अधिक उत्पादन हेतु उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई करें।

इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, सीओ रवि खोखर, कारखाना प्रबंधक अनिल यादव, राजन सिंह, संजीव राठी, वहाजुद्दीन, जगतार सिंह, सहित बड़ी संख्या में किसान, मिल कर्मचारी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।