नई दिल्ली. संसद भवन की एनेक्सी में सोमवार को छठी मंजिल पर आग लगने के बाद सात फायर टेंडरों को तत्काल मौके पर बुलाया गया।
आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया। घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।वहीं दमकल विभाग ने कहा है कि आगे की जांच जारी है।
ऐसा देश है मेरा… जब सो रही थी दुनिया, तब हुआ था नए भारत का निर्माण
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमारे पास सुबह 7.30 बजे कॉल आया था। संदेह है कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है।
वायुसेना प्रमुख ने दुश्मनों को कराया ताकत का अहसास
दमकल विभाग के मुताबिक, छठी मंजिल के कमरा नंबर छह में आग लग गई थी और नुकसान उस कमरे तक ही सीमित रहा। आगे की जांच जारी है।