पटियाली में पम्प के सेल्समैन को बंधक बनाकर हजारों की लूट

कासगंज।
जनपद कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में स्थित श्री नगला पेट्रोल पम्प पर बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैनों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पौने 11 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश पम्प पर पहुंचे। उन्होंने पम्प पर सो रहे सेल्समैन सुनील और राजीव को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर उनके मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। इसके बाद बदमाशों ने पम्प कार्यालय का ताला खुलवाकर ऑफिस में रखे 42 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पम्प मैनेजर चंदन ने पटियाली पुलिस को दी। पुलिस ने पम्प पर लगे CCTV फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान और पकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।