भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह मामले में इंस्टाग्राम पर दी सफाई, कहा – “जनता मेरे लिए भगवान है”

लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के स्टार और सांसद पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़े विवाद पर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में एक बात अच्छे से जानते हैं कि “जनता उनके लिए भगवान है” और वे हमेशा जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा –

“क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप (ज्योति सिंह) मेरे सोसाइटी में आईं तो मैंने सम्मानपूर्वक आपको अपने घर पर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। आपने बस एक ही बात दोहराई कि चुनाव लड़वाइए, जो कि मेरे बस का नहीं था।”

उन्होंने आगे लिखा कि समाज में झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस बुलवाई थी, जबकि पुलिस तो पहले से ही वहां मौजूद थी ताकि किसी तरह की अनहोनी या विवाद न हो।

पवन सिंह ने कहा कि वे जनता के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और उनके लिए जनता ही भगवान समान है। वे अपने समर्थकों की जनभावना को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पति-पत्नी के इस मनमुटाव में अब ज्योति सिंह विपक्ष के लिए एक नया मोहरा बनती दिख रही हैं।