
बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र के पयागपुर–इकौना मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेलियानी गांव निवासी हौसला प्रसाद (लगभग 60 वर्ष) अपने साथी गिरिजाशंकर के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहे छुट्टा मवेशी से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हौसला प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल गिरिजाशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पयागपुर–इकौना मार्ग पर छुट्टा मवेशियों की समस्या लगातार बढ़ रही है, और इनकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मार्ग पर आवारा पशुओं को पकड़वाने और सुरक्षा के उपाय करने की तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस हादसे ने एक बार फिर छुट्टा मवेशियों और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।