
बहराइच। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर के मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी पांडेय, तहसीलदार अंबिका चौधरी, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी प्राची पंवार, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा, डाली मिश्रा सहित प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी-कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग की सब-जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, लंबी कूद एवं ऊंची कूद जैसी प्रतियोगिताओं में ब्लॉक पयागपुर, विशेश्वरगंज एवं हुजूरपुर के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
उद्घाटन समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं पीएम श्री स्कूल झाला तरहर के विद्यार्थियों द्वारा पीटी व्यायाम एवं योगाभ्यास का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आगे चलकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी सहयोग, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना का विकास होता है। हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है और सच्चा विजेता वही होता है जो अनुशासन और समर्पण के साथ खेलता है।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल जी शुक्ला एवं अनुपम कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष आनंद पांडेय, विजय शंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, विष्णु दयाल चौहान, संतोष गौतम, मंडल महामंत्री अजय तिवारी, सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप तिवारी, छोटू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह, लल्लन पाण्डेय, पवन कमांडो, कपीश कुमार सिंह, पंकज शुक्ला, आनंद शुक्ला, मुकेश शर्मा, ज्योति सरोज, सुनीता देवी, ओंकार नाथ पाण्डेय, मंगल शुक्ल, माधवराज शुक्ल, विमलेश तिवारी, राजू सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, संतोष तिवारी, मुन्ना शुक्ला, विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।