दिल्ली में दिखा लॉकडाउन का डर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कारण हालात बेकाबू हो चुके है। कोरोना माहमारी की चौथी लहर ने राजधानी में अपना कहर मचा रखा है। इस पर नियंत्रण करने हेतु पहले सरकार नाइट कर्फ्यू और अब वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। सरकार की ओर से घोषणा होने के बाद से ही दिल्ली में रह रहें प्रवासियों के बीच खलबली मच गई। काम धंधे चौपट होने और बीते साल लगाए गए लॉकडाउन में हुई दिक्कतों को देखते हुए लोगों में एक बार फिर कोरोना का डर सता रहा है, इसलिए मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही आनंद विहार बस अड्डे पर घर वापस जा रहे लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
काम बंद होने का सता रहा डर
आनंद विहार बस अड्डे पर लोगों का कहना है कि कल से वीकेंड कर्फ्यू लगने वाला है, इसलिए हम घर वापस जा रहे हैं क्योंकि हम रोज कमाने-खाने वाले हैं। ऐसे में अगर लॉक डाउन एक बार फिर लगा दिया गया और काम बंद कर दिया गया तो हम क्या खाएंगे और यहां क्या करेंगे ।
जल्द से जल्द घर पहुंचने की बेचैनी
इस बार लोगों में किसी भी तरह जल्द से जल्द घर पहुंचने की बेचैनी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। प्रवासी मजदूरों के पलायन से जुड़ी ऐसी कुछ खबरें एनसीआर के अन्य शहरों से भी सामने आ रही हैं, जहां से लोगों ने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है।
बस अड्डे पर दिखी भारी भीड़
बता दें कि, बीते साल देश में लगाए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान आनंद विहार पर प्रवासी श्रमिकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे काबू करने के पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।