करीब 48 दिन तक पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने के बाद लगातार तीसरे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव बढ़ने से कीमतों में इजाफे का फैसला लेना पड़ा है.
डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा
तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस तरह से दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.46 रुपये लीटर और डीजल 71.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई (पेट्रोल- 88.16 रुपये, डीजल- 77.54 रुपये लीटर), चेन्नई (पेट्रोल- 84.53 रुपये, डीजल- 76.55 रुपये लीटर) और कोलकाता (पेट्रोल- 83.03 रुपये, डीजल- 74.64 रुपये लीटर)
कच्चे तेल के भाव में इजाफा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी के बीच करीब दो महीने की स्थिरता के बाद शनिवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़ाई गईं. इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
महंगाई की मार
इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे और और डीजल के दाम में 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. यह पेट्रोल के दाम में 22 सितंबर के बाद और डीजल के दाम में दो अक्टूबर के बाद का पहला बदलाव था.
हर रोज भाव में बदलाव
गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर की मानक दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के हिसाब से घरेलू बाजार में डीजल व पेट्रोल की खुदरा कीमतों में बदलाव करती हैं.
कैसे चेक करें रेट लिस्ट
अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर जबकि बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट होते हैं.