नई दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.14 और मुंबई में 108.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले चार हफ्ते में चार बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई गई हैं जिसके बाद आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है।
कई राज्यों में कीमत 100 के पार
भारतीय कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार ईंधन के दामों में आई वृद्धि के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 102.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी 62 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, बंगाल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब देश के वो राज्य हैं, जहां ज्यादातर जगहों पर कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है।
CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी
गुरुवार की शाम को आम आदमी को फिर से एक बड़ा झटका लगा है दरअसल प्राकृतिक गैस के दाम 62 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। इससे सीएनजी और पीएनजी के फर्टिलाइजर में भी इजाफा होने की संभावना है। इससे पहले डॉमेस्टिक गैस पॉलिसी के द्वारा प्राकृतिक गैस के दाम अप्रैल में निर्धारित किए गए थे। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में भी प्राकृतिक गैस के दामों में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।