फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह

माधौगंज, हरदोई।
फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आशीष कुमार सिंह आशू ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बच्चों को संबोधित किया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास का अवसर देती है। बच्चों को मेहनत करके पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे अपनी योग्यता का बेहतर प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा से लेकर नौकरी तक के क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ाई है और भ्रष्टाचार कम किया गया है।

पुरस्कार वितरण का विवरण:

हाई स्कूल परीक्षा 2025: अंश सिंह को प्रथम पुरस्कार में साइकिल, जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी, निष्ठा सोनी, पारस देव मिश्रा, निधि पाल, सूरज गुप्ता, उर्वशी सिंह, मुस्कान मिश्रा, सत्यम चतुर्वेदी और मोहम्मद आसिफ को शील्ड प्रदान की गई।

हाई स्कूल परीक्षा 2024: रजत गुप्ता को साइकिल, वैष्णवी तिवारी और गौरी सिंह को ट्राली बैग, सौम्या तिवारी, अमन राठौर, आकाश शुक्ला, दीप्ति वर्मा को शील्ड व मैडल प्रदान किए गए।

हाई स्कूल परीक्षा 2023: जान्हवी द्विवेदी को साइकिल, प्रतीक्षा सिंह को ट्राली बैग, निखिल, शिवांगी, अर्पित सिंह, अनुष्का गुप्ता को शील्ड प्रदान किया गया।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025: जाह्नवी द्विवेदी को साइकिल व मैडल, अर्पिता सिंह को बैग, प्रतीक्षा सिंह को मैडल, रौनक कश्यप, अनुष्का गुप्ता, शिवांगी को शील्ड व मैडल।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024: मैना द्विवेदी को ट्राली बैग, अंशिका तिवारी को बैग, प्रिया, काजल, जागृति सक्सेना, आरती देवी, अंशिका, आशीष गौतम को शील्ड।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023: आलोक मिश्रा को ट्राली बैग, अर्चना देवी को बैग, अंतिमा राठौर, आयुषी सिंह, राज गुप्ता, आकांक्षा सिंह को शील्ड प्रदान किए गए।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्काउट-गाइड के बच्चों ने मीनारे बनाकर जय हिंद का उद्घोष किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाचार्य सतीश कुमार मिश्र ने रामनामी पट्टिका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन प्रभात द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम में रमेश वर्मा, विपिन द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, आनद सैनी, डॉ. अरविंद वर्मा, अमर सिंह, कैलाश नारायण, नंदकिशोर सहित कई लोग मौजूद रहे।