
हरपालपुर, हरदोई। क्षेत्र के पलिया गांव स्थित मां फूलमती मंदिर पर शनिवार को गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। भगवान गणेश की आरती के पश्चात रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ। पहले दिन नारद मोह भंग और रावण जन्म लीला का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
रामलीला में दिखाया गया कि भगवान विष्णु के परम भक्त नारद मुनि को एक बार अपने तप और ज्ञान पर अभिमान हो गया। वे यह सोचने लगे कि वे मोह-माया से मुक्त हैं। भगवान विष्णु ने उनकी भ्रांति दूर करने के लिए लीला रची। उन्होंने नारद मुनि को एक सुंदर नगरी और राजकुमारी विश्वमोहिनी का दृश्य दिखाया। नारद मुनि का विवाह विश्वमोहिनी से तय हुआ, लेकिन भगवान विष्णु ने उन्हें सुंदर रूप देने के बजाय वानर रूप में परिवर्तित कर दिया।
विश्वमोहिनी ने उन्हें देखकर हंसी और विवाह से इंकार कर दिया। क्रोधित नारद मुनि ने भगवान विष्णु को श्राप देना चाहा, तभी भगवान ने उन्हें पूरी लीला का रहस्य बताया। तब नारद मुनि को अपने अहंकार का बोध हुआ और उन्होंने क्षमा मांगी।
इस अवसर पर बबलू सिंह, विकास श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, वेदपाल गुप्ता, इंद्रपाल सिंह भूरा, हरिनाम सिंह, मिंटू सिंह, राकेश अग्निहोत्री, अनुराग श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, सबित, मनीष तिवारी, भानदत्त, मनोज गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।