
पिहानी (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरीदखानी वाऊली में सोमवार को 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सूचना पर कोतवाल छोटे लाल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण कर शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसआई शिवम यादव, कांस्टेबल आनंद शुक्ला, महिला कांस्टेबल सपना सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
बताया जा रहा है कि मृतका दो भाई-बहनों में बड़ी थी, जबकि उसका छोटा भाई अभी नाबालिग है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।