बाइक सवारों पर सख्ती, डग्गामार बसों पर नरमी! पिहानी पुलिस की दोहरी कार्यशैली सवालों के घेरे में!

रिपोर्ट – रितेश मिश्रा

पिहानी पुलिस की दोहरी कार्यशैली सवालों के घेरे में

पिहानी (हरदोई): पिहानी क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जनता में आक्रोश है। जहां एक ओर बिना हेलमेट, तीन सवारी या कागजातों में कमी जैसे मामूली मामलों में बाइक सवारों का चालान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अवैध डग्गामार डबल डेकर बसें खुलेआम सड़कों पर दौड़ रही हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये बसें ओवरलोडिंग के साथ बिना फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन के रोजाना दौड़ती हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग की आंखें मूंदे हुए हैं।

इस दोहरे रवैये से क्षेत्रीय पुलिस की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। चर्चा है कि इन बस संचालकों और अधिकारियों के बीच कोई “अघोषित समझौता” चल रहा है, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही।

लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और अवैध बसों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ट्रैफिक नियमों का समान रूप से पालन हो और सड़कें सुरक्षित बनें।