
पीलीभीत।निश्क्ततजन सेवा संस्थान, पीलीभीत द्वारा आयोजित मासिक स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण कैंप इस बार स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने किया। आयोजकों ने उन्हें फूलों का बुके देकर स्वागत किया।
कैंप में कुल 295 लोगों ने पंजीकरण कराया। इसके तहत:
8 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल, बरेली भेजा गया।
7 मरीजों का ईसीजी परीक्षण किया गया।
8 मरीजों का दंत चिकित्सा उपचार।
154 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
70 वर्ष से अधिक उम्र के 7 लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
घुटने के दर्द से पीड़ित 66 मरीजों को देसी औषधियां निशुल्क प्रदान की गई।
दीपावली के अवसर पर 60 महिलाओं को साड़ियों का वितरण।
कैंप में हृदय रोगियों के लिए विशेष जांच टीम ने नि:शुल्क जांच और दवा वितरण किया। डॉक्टर महेश चंद्रा की टीम ने ईसीजी परीक्षण कराया, जबकि न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आशा बक्शी ने 43 मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह दी।
स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा, “स्वास्थ्य ही धन है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नि:शुल्क चिकित्सा एवं सामाजिक सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हम इसी भावना के साथ सेवा कार्य जारी रखेंगे।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के गुरु भाई गुरुजी हनुमान नाथ, डॉ. प्रेम सागर शर्मा, अनिल कमल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सक्सेना, पूर्व सदस्य जिला पंचायत कामिल खां, मोहम्मद असलम, श्रीमती कविता बंसवाल, अनिल गुप्ता और डॉ. एन. के. वालियान (सीतापुर नेत्र चिकित्सालय) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों और चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अमृतलाल और सचिव अनिल कमल ने किया।
निश्क्ततजन सेवा संस्थान के इस अभियान ने स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ समाज कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और स्थानीय लोगों को दिवाली से पहले राहत एवं खुशी प्रदान की।