विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में पीलीभीत के बाघ की फोटो को मिला पुरस्कार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण रहा जब ग्लोबल बिग कैट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ की अद्भुत तस्वीर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता। इस चित्र के फोटोग्राफर जीतेन्द्र चावरे को न केवल नकद पुरस्कार मिला बल्कि उन्हें दुधवा स्थित जागीर मनर में चार दिन और तीन रात रुकने का अवसर भी प्रदान किया गया। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश के ईको डेस्टिनेशन विश्व स्तर पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से लगभग 1400 फोटोग्राफ्स शामिल हुए थे, जिनमें 70 से अधिक उत्तर प्रदेश से थीं। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस, भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, आर्ट्स माएस्ट्रो तथा उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन 08 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर महानिदेशक (वाइल्ड लाइफ) रमेश कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़ा, जिसमें भारत के समृद्ध जैव विविधता और संरक्षण प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री ने एआर-वीआर (ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी) तकनीक के माध्यम से दुधवा टाइगर रिजर्व और पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वर्चुअल भ्रमण किया। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए प्रदेश की जैविक धरोहर की प्रशंसा की और उपस्थित फोटोग्राफर्स तथा अतिथियों को उत्तर प्रदेश के अन्य टाइगर रिज़र्वों का भ्रमण करने के लिए प्रेरित किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा —

“यह आयोजन केवल एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का सशक्त अभियान है। उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म का उभरता हुआ केंद्र बन चुका है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 2022 में गठित उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म विकास बोर्ड स्थानीय समुदायों को सशक्त करने, पर्यटक सुविधाओं को विकसित करने और वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

जयवीर सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह की पहलें न केवल वन्यजीव संरक्षण को नई ऊर्जा देंगी, बल्कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सतत इको-टूरिज्म (Sustainable Eco-Tourism) को सशक्त बनाएंगी।

अद्भुत चित्रण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का गौरव
ग्लोबल बिग कैट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विश्व भर के प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स ने शेर, बाघ, तेंदुए, चीते, प्यूमा, स्नो लेपर्ड जैसे दुर्लभ प्राणियों की शानदार तस्वीरें प्रस्तुत कीं।

भारत के बंगाल टाइगर्स की आकर्षक झलक,

ब्राज़ील के जैगुआर,

चिली के प्यूमा,

अफ्रीका के शेरों के समूह,

नेपाल और श्रीलंका के तेंदुए,

लद्दाख और स्पीति घाटी के स्नो लेपर्ड,
इन सबका लाजवाब चित्रण देखने को मिला।

फोटोग्राफी विशेषज्ञों ने माना कि भारत के टाइगर रिज़र्वों में सबसे बेहतरीन प्रकाश और प्राकृतिक बैकड्रॉप मिलता है। विशेष रूप से पीलीभीत और कॉर्बेट रिज़र्व्स की लाइट क्वालिटी और लैंडस्केप विश्वस्तरीय हैं।

कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के सचिव, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म विकास बोर्ड के अपर निदेशक प्रखर मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस के अध्यक्ष एस.पी. यादव, और अपर महानिदेशक वाइल्ड लाइफ रमेश कुमार पांडेय सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।