
पीलीभीत। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित लाइव वेबकास्टिंग कार्यक्रम में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि तथा जनपद के सभी उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के उत्कृष्ट 40 पशुमैत्री और पैरावेट के साथ शामिल हुए।
लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय वृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना तथा दलहन आत्मनिर्भरता मिशन जैसी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान देशभर से चयनित तीन उत्कृष्ट पशुमैत्रियों को प्रधानमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पीलीभीत के 40 उत्कृष्ट पशुमैत्री और पैरावेटों को जिलाधिकारी, विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को सशक्त बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से लागू की गई है।
कार्यक्रम जिले के विभिन्न पशुचिकित्सालयों में भी लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और पशुमैत्री बड़ी संख्या में शामिल हुए।