पिनाहट की ऐतिहासिक रामलीला का मुकुट पूजन के साथ शुभारंभ

पिनाहट। बुधवार को कस्बा पिनाहट में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का विधिपूर्वक मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन पाराशर ने पूजा-अर्चना संपन्न कर रामलीला के पात्रों का मुकुट पूजन किया।

पिनाहट की रामलीला लगभग 300 वर्ष पुरानी है और यह परंपरा आज भी अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के साथ जीवित है। इस दौरान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित अन्य पात्रों का भव्य रूप में नगर में पूजा-अर्चना की जाती है।

रामलीला में अभिनय करने वाले पात्र किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं लेते और सभी अभिनय स्थानीय लोग जीवंत रूप में निभाते हैं। यही कारण है कि यह रामलीला परंपरा और भक्ति का अनूठा संगम मानी जाती है। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु इसे देखने के लिए पिनाहट में जुटते हैं।

मुख्य उपस्थित:
श्यामसुंदर महेरे, श्याम सुंदर शर्मा, व्यास ब्रह्मानंद पाठक, रामनिवास शर्मा, मनोज तिवारी, पंकज तैनगुरिया, महावीर ओझा, विनोद अरेले आदि।

विशेष बातें:

पिनाहट रामलीला लगभग 300 वर्षों से अनवरत चल रही है।

अभिनय पूरी तरह स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा और निःशुल्क किया जाता है।

यह रामलीला न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि पिनाहट की सांस्कृतिक धरोहर भी है।