
सिद्धौर (बाराबंकी)। भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों के हित में योजनाएं बनाईं और उन्हें घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर गरीब को अपनी छत मिले — यह बात शनिवार को विकास खंड सिद्धौर कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश आज विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। सड़कों का निर्माण, ग्रामीण स्तर पर मिनी स्टेडियमों की स्थापना और मंदिरों का कायाकल्प भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। विधायक रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर घाट में पीपे के पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। पुल बनने से हजारों नागरिकों को सुविधा मिलेगी और भिलवल कस्बे की दूरी भी कम हो जाएगी।
विधायक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 144 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में ₹1,20,000 की धनराशि भेजी जाएगी और 90 दिन की मजदूरी भी दी जाएगी।
खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। वहीं ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव में विकास की किरण पहुंचाने का काम किया है।
इस मौके पर भाजपा विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।