नई दिल्ली। देश मे कोरोना संक्रमण की स्थिति के बावजूद पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते बड़े नेताओं रैलियों पर उठे सवाल के चलते में पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी अब रैलियों में नजर नहीं आएंगे। बतादे कि दोनों ने आखिरी दो चरणों के चुनाव प्रचार वर्जुअल माध्यमों से ही करने का फैसला लिया है।चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते केसों के चलते प्रचार पर प्रतिबंध लागू किए थे।
4 रैलियों को किया कैंसिल
चुनाव आयोग ने आखिरी के दो चरणों में रोड शो, नुक्कड़ सभा, मोटर साइकिल रैली आदि पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। इसके अलावा जनसभाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करते हुए 500 लोगों की ही छूट दी है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी 4 रैलियों को पहले ही कैंसिल कर चुके हैं, जिन्हें वह आज संबोधित करने वाले थे।
ममता वर्चुअली जनता से कनेक्ट होंगी
इसके बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि वह चुनाव आयोग का पालन करते हुए रैलियां नहीं करेंगी और वर्चुअली जनता से कनेक्ट होंगी। ममता बनर्जी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ‘कोरोना के केसों में तेजी से इजाफे और चुनाव आयोग के आदेश के चलते मैं अपनी सभी रैलियों को कैंसिल कर रही हूं। अपनी वर्चुअल मीटिंग्स का शेड्यूल मैं जल्दी ही साझा करूंगी।’ उनके ट्वीट के कुछ देर बाद ही बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली ही मतदाताओं को संबोधित करेंगे।