लखनऊ। शौर्य और संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त की झांसी की धरा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। झांसी का नया पहचान बना स्टॉबेरी पूरी दुनिया में छपा छोड़ चुका है। इस पहचान देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर पूरी दुनिया में गुंजायमान कर दिया।
दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में स्ट्रॉबेरी का जिक्र किया। उन्होंने झांसी में लॉ की छात्रा गुरलीन चावला द्वारा की गई स्ट्रॉबेरी की खेती को सराहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने झांसी में स्ट्रॉबेरी की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि झांसी का स्ट्रॉबेरी महोत्सव इसकी खेती को प्रोत्साहित करता है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सराहना पाने वाली गुरलीन चावला की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जी से मिली सराहना मेरे लिए एक सपना जैसा है। उन्होंने कहा कि झांसी के तपते वातावरण में स्ट्रॉबेरी को उगाकर मुझे खुशी मिली थी, लेकिन आज मेरी मेहनत को नया आयाम मिल गया है।
वहीं गुरलीन के पिता हरजीत सिंह चावला का कहते हैं कि कहते हैं कि झांसी के जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही उनकी बेटी की मेहनत सबसे पहले सामने आया। हरजीत सिंह चावला के अनुसार17 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में एक महीने तक चलने वाले स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का वर्चुअल शुभारंभ कर गुरलीन की मेहनत को सराहा था। सके बाद आज प्रधानमंत्री जी ने तो अपने अंदाज में मेरी बेटी की मेहनत को संसार के सामने ला दिया।
हर गाँव के एक किसान को प्रोत्साहित करेंगे डीएम
झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी भी सफलता को लेकर काफी खुश हैं। अब वे झांसी के हर गांव में एक किसान को स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि योगी सरकार स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने के लिए भरपूर मदद कर रही है। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी में स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन किया है। 17 जनवरी को शुरू स्ट्रॉबेरी महोत्सव 16 फरवरी तक चलेगा।