उत्तर प्रदेश। यूपी में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण दिवस मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगें। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होने इस संवाद में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगें।
बता दें कि यूपी में लगभग 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा हैं। साथ ही इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई व्यक्ति छूटा तो नहीं हैं।
अन्न महोत्सव में केवल 100 लाभार्थियो हो सकेंगे उपस्थित
कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में केवल 100 लाभार्थियों की उपस्थिति ही सुनिश्चित की गयी हैं। अपर आयुक्त ने बताया कि 100 लाभार्थियों में कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पहली बार राशन प्राप्त करेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक उचित दर की दुकानों पर टीवी की व्यवस्था भी होगी ताकि वहां मौजूद लोग प्रसारण को देख सकें।
प्रधानमंत्री मोदी किस-किस शहर में करेंगे संवाद
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी यूपी के वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, हमीरपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर व आगरा की चयनित दुकानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगें। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, राज्य खाद्य और जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।