PM मोदी का संसदीय कार्यालय OLX पर अपलोड़, अरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीर खींच कर OLX पर डाल दी गई, जिसकी विक्रेता ने कीमत 7.5 करोड़ रुपये रखी है। OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों का जिक्र किया गया जिससे प्रतीत हो कि विक्रेता की ही प्रॉपर्टी है।

जब मामले के बारे में पुलिस को पता चला तब विज्ञापन को OLX हटवाया दिया गया। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति जिसने फोटो खींचकर OLX पर अपलोड़ की थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।