पीएम श्री फेज–2 के तहत ‘मेरा गांव–मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम आयोजित


प्राथमिक विद्यालय किला रामनगर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
रामनगर, बाराबंकी।
स्कूली बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि तथा सीखने की प्रक्रिया को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से पीएम श्री योजना फेज–2 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय किला रामनगर में मेरा गांव–मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार के संयोजन में तथा नोडल शिक्षक रागिनी एवं सहायक अध्यापिका इंदु यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं दिव्या, गुड़िया, आरोही मौर्य, लाली, निशा, कीर्ति, खुशी, राधिका, पायल, नैना मिश्रा, आर.सी. चतुर्वेदी, आस्था व मिस्ती मौर्य ने धरती सुनहरी नीला अंबर, लंदन देखा ओ देश मेरे तथा हर कदम कदम पर जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में पोस्टर, रंगोली, कलाकृतियां, अभिभावकों की खेल प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों के साथ अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र मौर्य ने मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार सोनकर, सभासद राजकुमारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर दीपा बोरा, एआरपी संतोष कुमार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राममिलन मौर्य का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रेनू, सुशील कुमार, रमाकांत मौर्य, शिव देवी, अंजू, मदन सहित अन्य लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्ता परक एवं संस्कारवान शिक्षा देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने दैनिक खर्चों में कटौती कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा सप्ताह में कम से कम एक बार विद्यालय जाकर बच्चों की उपस्थिति व प्रगति की जानकारी अवश्य लें।