
गाव में मचा अफरा-तफरी का माहौल
बुलंदशहर. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी का एक मामला सामने आया है ।जिसमे ज़हरीली शराब से 4 लोगों की मौत हो गयी है। इस मामले में थाना पुलिस की सबसे बड़ी,लापरवाही सामने आयी है जिसके कारण एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ कर रही है।
ज़हरीली शराब के कारण 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।शराब कांड के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बता दें की ग्रामीणों का आरोप है की जहरीली शराब।प्रिंस इंडिया नाम का ब्रांड बेचता था शराब माफिया कुलदीप घटना के बाद फरार हो गया।