रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का था, है और रहेगा। लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सिंह ने शुक्रवार को मुंशी पुलिया पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”इंडी (इंडिया) गठबंधन के लोग पीओके को लेकर अनाप-शनाप बातें करते हैं, जबकि भाजपा साफ-साफ कहती है कि पीओके भारत का था और हमेशा भारत का रहेगा।” सिंह ने 2104 और 2019 में लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और भाजपा ने तीसरी बार उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी भी पांच बार सांसद रह चुके हैं।
सभा में सिंह ने दावा किया ”इसे (पीओके) हमसे दुनिया की कोई भी ताकत अलग नहीं कर सकती है। पीओके भारत में शामिल होकर रहेगा। आज हमें पीओके को लेने के लिए आक्रमण करने की जरुरत नहीं है बल्कि वहां के लोग स्वयं भारत में विलय की मांग कर रहे हैं। वह भारत में रहना चाहते हैं।”
लखनऊ की सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से रक्षा मंत्री को वोट देने की अपील की। सिंह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और सुदृढ़ कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की। इसके पहले रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बलिया जिले के सिकंदरपुर में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ”पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।”