पोक्सो एक्ट और बाल अधिकारों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

हरदोई। महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय आईटीआई कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ बाल विवाह, बाल यौन शोषण की रोकथाम और बच्चों के अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि बाल सभाएँ न केवल बच्चों को ज्ञान और कौशल प्रदान करती हैं, बल्कि समुदायों में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह व शोषण जैसी कुप्रथाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित महिला कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाओं—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा सामान्य एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई।

इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ वन स्टॉप सेंटर से सुरभि सिंह तथा हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से संध्या विशेष रूप से मौजूद रहीं।