
पलिया, 22 दिसंबर 2025।पलिया क्षेत्र के ग्राम बोझवा में एक दुर्लभ और सुखद घटना देखने को मिली। गांव निवासी जयेन्द्र सिंह की गाय ने एक साथ दो स्वस्थ नवजात बच्चों को जन्म दिया। इनमें एक बछड़ा और एक बछिया शामिल हैं।
जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर फैलते ही ग्रामीण और आसपास के लोग उन्हें देखने के लिए घरों से बाहर निकल आए। इस अनोखी घटना को देखकर ग्रामीणों में उत्सुकता और खुशी का माहौल बना हुआ है।
परिवार ने बताया कि गाय और दोनों नवजात बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। ग्रामीण इसे शुभ संकेत मानते हुए परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं। यह घटना ग्राम बोझवा ही नहीं, बल्कि पूरे पलिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।