महिला की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सिंगाही खीरी। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव ऐली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की।
गौरतलब है कि गांव ऐली निवासी 36 वर्षीय महिला की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतका का पति सूरज मजदूरी के लिए दिल्ली गया हुआ था। सूचना मिलने पर वह गांव लौटा और सिंगाही थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो पति ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और परिजनों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को पति सूरज ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सिंगाही कस्बे के जाबिर नामक युवक को करीब दस वर्ष पूर्व घर के पास पड़ी जमीन किराए पर दुकान खोलने के लिए दी थी। करीब सात माह पहले सूरज के दिल्ली जाने के बाद उसकी गैरहाजिरी में जाबिर और उसकी पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसी दौरान महिला पांच माह की गर्भवती हो गई। आरोप है कि सच्चाई छिपाने के उद्देश्य से जाबिर ने महिला को गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पति को आश्वासन दिया कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार कराया गया। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बुधवार को अभियुक्त जाबिर को उसके निज निवास कस्बा सिंगाही से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में सिंगाही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।